प्रयागराज, जुलाई 26 -- प्रयागराज में शुक्रवार को दोपहर बारह बजे के बाद मौसम ने करवट ली। पिछले कई दिनों से दिनरात उमस झेल रहे शहरवासियों को मूसलाधार बारिश से राहत मिली। हालांकि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हुई। करीब दो घंटे की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। मौसम विभाग ने शनिवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 28 से 31 जुलाई के बीच भी भारी बारिश की संभावना जताई है। कई जगह गिरे पेड़, गाड़ी क्षतिग्रस्त बारिश और तेज हवा की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिरे। सिविल लाइंस स्थित धरनास्थल के पास पेड़ गिरने से एक अधिवक्ता की कार क्षतिग्रस्त हो गई। पोलो ग्राउंड के पास स्थित मस्जिद के बगल में एक विशाल पेड़ गिर पड़ा। हाईकोर्ट के पास भी एक पेड़ गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...