दरभंगा, सितम्बर 8 -- लहेरियासराय। पिछले करीब एक पखवारे से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को रविवार को झमाझम बारिश होने से काफी राहत मिली है। इस बारिश से अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी है। हालांकि इस बारिश से खासकर दरभंगा इलाके में कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। लहेरियासराय इलाके में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है। इस बारिश से शहर की अधिकतर सड़कों पर कीचड़ की भी समस्या बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि नालों की समुचित सफाई नहीं किये जाने के कारण सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हुई है। वर्तमान में कई जगहों पर नाला निर्माण का काम चल रहा है। इसके लिए मिट्टी खोदकर सड़कों के किनारे ही जमा कर दिया जा रहा है। बारिश होने से मिट्टी पानी में बहकर सड़क पर आ गयी है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इस बारिश से शहर के अधिकतर मोहल...