अमरोहा, सितम्बर 2 -- रविवार देर रात मौसम का मिजाज बदला तो आसमान मे घने बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। सोमवार सुबह भी झमाझाम बारिश हुई, लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि जलभराव होने पर लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी बस्ती मार्ग पर झेलनी पड़ी। सड़क के गड्ढों में पानी भरने की वजह से यहां कई बाइक सवार हादसे का शिकार भी हुए। इसके अलावा ललिता देवी मार्ग, खाद गुर्जर चौराहा, मंडी समिति, सीएचसी व पशु चिकित्सालय परिसर में भी पानी भर गया। लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। दिनभर रुक-रुककर बारिश जारी रही। फसलों को भी बारिश का लाभ मिला। किसानों का कहना है कि इस वक्त गन्ने व धान की फसल को बारिश की सबसे ज्यादा जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...