बुलंदशहर, जुलाई 8 -- कई दिनों इंतजार के बाद रविवार देर रात से झूमकर बादल बरसे। सोमवार सुबह तक रूक-रूककर हुई बारिश के बाद सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया। इससे राहगीर और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे सुबह तक गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन दोपहर में मौसम बदला और धूप-छांव से लोग पसीना-पसीना हो गया। वहीं किसानों के चेहरे खिल गए। धान की फसलों के लिए भरपूर बारिश का पानी मिला। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी। भीषण गर्मी और उमस के बीच रविवार देर शाम से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। हवाओं के साथ बादलों की उमड़-घुमड़ होती रही। देर रात झमाझम बारिश शुरु हो गई। तेज बारिश से मुख्य सड़कों के साथ गली-मौहल्लों में जलभराव...