सहरसा, जुलाई 26 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शुक्रवार की अहले सुबह हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम क्षेत्र की सूरत बिगाड़ दी। करीब 28.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर की अधिकांश सड़कों, गली-मोहल्लों में जलजमाव और कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई। इससे आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण नगर निगम क्षेत्र के गांधी पथ, मीरटोला, बटराहा, गौतम नगर, अलीनगर, शिवपुरी, सहरसा बस्ती, सराही, बेंगहा रोड, रिफ्यूजी कॉलोनी, कहरा रोड सहित कई प्रमुख इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। विशेषकर गली-मोहल्लों की सड़कों पर कीचड़ से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। दुर्गंध और जलजमाव से लोग बेहाल: गांधी पथ स्थित सत्संग मंदिर के पीछे कई दिनों से जमा पानी अब दुर्गंध देने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल यह समस्या होती है, लेकिन नगर नि...