कटिहार, सितम्बर 23 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि सोमवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से कई स्थानों पर सड़कों पर जलजमाव हो गया। दुर्गा पूजा को लेकर बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़ बढ़ रही है। जलजमाव के कारण बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण गर्ल्स स्कूल रोड, गामी टोला, न्यू मार्केट, विनोदपुर सहित अन्य स्थानों पर जलजमाव हो गया। बताते चलें कि हल्की बारिश होने पर भी शहर में कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ता है। सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू होने के कारण बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई है। गर्ल्स स्कूल रोड के कई दुकानदारों ने बताया कि मामूली बारिश होने पर भी सड़क पर जलजमाव हो जाता है। पानी निकलने में दो से तीन घंटे का समय लग जाता है। इस कारण व्यापारिक कारोबार भी प्रभावित होता है...