रिषिकेष, सितम्बर 1 -- शहर में तीसरे दिन भी लोगों को बारिश से निजात नहीं मिली। सुबह से लेकर शाम तक रिमझिम फुहार के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी रहा, जिससे दिनभर जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त नजर आया। ज्यादा परेशानी नौकरी-पेशा लोगों को हुई। सड़कें जलमग्न होने से पैदल आवागमन में भी लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ीं। सोमवार को सुबह लोगों की आंख खुली, तो आसमान में काले घने बादलों के साथ बारिश से फुहार दिखी। सुबह करीब दस बजे बाद अचानक झमाझम बारिश शुरू हुई, जोकि दोपहर तक रुक-रुककर होती रही। इससे शहर के आबादी क्षेत्र में सन्नाटे जैसे हालात दिखे। बारिश की वजह से लोग घरों में ही कैद रहने को मजबूर हुए। हरिद्वार रोड, देहरादून रोड, तिलक रोड, यात्रा बस अड्डा मार्ग समेत अन्य आंतरिक मार्गों पर बरसाती पानी जमा होने से लोगों को पैदल आवाजाही में परेशानियां झ...