रामपुर, अगस्त 12 -- सोमवार को हुई हल्की बारिश में ज्वालानगर से अजीतपुर तक शाहबाद रोड तालाब में तब्दील हो गया। कई इलाकों में जल भराव से लोग परेशान नगर पालिका के प्रयास के बाद भी शहर के लोगों को जल भराव से निजात नहीं मिल सकी। ज्वालानगर से लेकर अजीतपुर तक शाहबाद रोड़ तालाब बन गया। कुछ देर के लिए दोपहिया वाहन भी रुक गए। लोगों को दूसरी साइड से गुजरना पड़ा। नगर पालिका अबकी बार भी शहर के लोगों को जल भराव की समस्या से निजात नहीं दिला सकी। हल्की सी बारिश में भी जल भराव हो जाता है। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। सुबह के समय बारिश हुई तो ज्वालानगर में कृष्णा मंदिर से लेकर अजीतपुर तक शाहबाद रोड की एक साइड तालाब में तब्दील हो गई। पानी जब खड़ा हो गया तो कई दोपहिया वाहन भी बंद होकर फंस गए। बाद में लोग एक साइड से ही गुजरे। शहर के बाकी इलाकों में भी जलभराव से लोग ...