मधुबनी, जून 3 -- मधुबनी। शहर में रविवार की रात में हुई झमाझम बारिश के कारण कई प्रमुख सड़कों पर पानी लग गया। आधे दर्जन स्थानों पर 24 घंटे के बाद भी पानी लगा ही रहा। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही आने जाने वाले लोंगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। नाला से पानी की निकासी नहीं होने से विभिन्न स्थानों पर जलजमाव से समस्या गंभीर रही। महज कुछ घंटों की बारिश के बाद ही आधा दर्जन से अधिक मुख्य सड़कों पर पानी जमा हो गया। सदर अस्पताल रोड, बिजली ऑफीस गली, मनिहार मोहल्ला, शनिचर स्थान, गांधी चौक, मनहर मोहल्ला, पंचवटी चौक, संस्कृति उवि रोड और अन्य स्थानों पर पानी लग गया है। जिससे अवागमन में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मोहल्लों की गलियों की स्थिति और भी बदतर है। छोटी गलियों में पानी भरने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। कई सड़कों पर ...