बस्ती, जुलाई 26 -- बस्ती, निज संवाददाता। बारिश ने शहरी क्षेत्र के जलनिकासी व्यवस्था की पोल खुल गई। शहर की कई नालियां चोक होने के कारण ओवरफ्लो हो गईं। इस वजह से सड़कों पर पानी भर गया। शहर के रामेश्वपुरी, तुरकहिया, पुराना डाकखाना, नरहरिया, पिकौरा शिवगुलाम, आवास विकास, बैरियहवा, बेलवाडांडी आदि जगहो पर सड़क पर जलभराव हो गया। वार्डों में नालियों की सफाई नहीं होने होने से नालियां ओवरफ्लों होकर बहने लगीं। जिससे लोगों को आवागमन में काफी समस्या हुई। कोतवाली के पास नाले की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगा। स्थानीय लोगों का कहना है वार्डों में बारिश के पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। कई नाले गंदगी से पटे हुए हैं। बारिश होते ही नालियां ओवरफ्लो होकर बहने लगती हैं। वहीं कोतवाली परिसर, जिला उद्योग से लेकर कई सरकारी...