कोडरमा, मार्च 21 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । झमाझम बारिश के साथ जिले का पारा लढ़क गया है। अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार की सुबह 5 बजे से शुरू बूंदाबांदी के बाद 7 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के साथ बादल भी खुब गरजे। दिन भर आसमान में बादल छाये रहने व ठंड हवा के चलने से लोगों को गरमी में भी ठंड का एहसास करा दिया। कई लोग गर्म कपड़े भी पहने नजर आये। बाजार में भी सामान्य दिनों की अपेक्षा कुछ कम हीं चहल-पहल दिखायी दी, जबकि शाम को जल्द हीं बाजार में सन्नाटा पसर गया। एकाएक मौसम में आये बदलाव से लोगों को भी गरमी से राहत मिली। इधर बारिश के कारण शहर में कई जगह जल जमाव हो जाने से पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर तेज हवा चलने से कई जगह बिजली ता...