भभुआ, जुलाई 16 -- पूरे दिन बारिश होने के कारण न भवन निर्माण मिस्त्री आए न मजदूर शाम ढलने से पहले भगवानपुर बाजार के दुकानदार लौटने लगे घर (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में बुधवार की सुबह से लगातार हो रही झमाझम बारिश से धान की रोपनी और भवन निर्माण के कामकाज प्रभावित हो गए हैं। भगवानपुर बाजार के व्यवसाई भी पूरे दिन दुकान खोलकर बैठे रहे। ग्रामीण क्षेत्र से ग्राहक बाजार में नहीं पहुंच सके। इस कारण शाम ढलने से दुकानदार अपनी दुकानें बंद घर जाने लगे। मोकरम पंचायत के घोसा गांव के किसान छोटेलाल पांडेय ने बताया कि धान की रोपनी के लिए तैयार किए गए खेतों में अधिक पानी जमा हो जाने के कारण रोपनी का काम प्रभावित हो गया है। इससे बुध्वार को खेती का काम नहीं हो सका। बभनी गांव के ग्रामीण बाला पाल ने बताया ने बताया कि मवेशि...