हापुड़, मई 8 -- हापुड़। हापुड़ में बुधवार को झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। जबकि तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लोगों ने अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर मौसम का आनंद उठाया। वहीं बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया। ऐसे में लोगों का आवागमन बाधित रहा। कई दिन बाद हापुड़ में बुधवार की सुबह मौसम साफ हो गया। तल्ख धूप खिलने से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। ऐसे में दोपहर तक घर व दफ्तरों से बाहर निकलने वाले लोगों का पसीना टपकता रहा। लेकिन दोपहर में ही मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दी। कभी आसमान में बादल तो कभी धूप खिली रही। हालांकि दोपहर दो बजे हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना हो गया। लेकिन इसके बाद मौसम फिर साफ हो गया। लेकिन शाम को आसमान में फिर बादल छा गए और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। क...