नवादा, जुलाई 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में मंगलवार को सुबह से बादल छाए रहने के बाद दोपहर के बाद लगातार झमाझम बारिश से मौसम बेहद खुशगवार हो गया। विगत तीन दिनों से जिलेभर में शानदार बारिश हो रही है। शानदार-जानदार बारिश से सारे खेत-खलिहान अघा गए हैं। इस बारिश से किसानों में हर्ष की लहर छा गई है। सबसे अच्छी बात यह है कि अभी अगले पांच दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं शहर के संकट मोचन मंदिर के पास एक पेड़ गिर गया, जिसमें दबकर तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। नवादा जिले में विगत 24 घंटों के दौरान मानसून की गतिविधि सामन्य रही। जिले के अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। इस दरम्यान अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। राज्य के दक्षिण खास कर नवादा जिले एवं पूर्व भाग ...