जामताड़ा, मई 22 -- झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गली मोहल्ले में दिखा जल जमाव की स्थिति जामताड़ा। प्रतिनिधि बुधवार की शाम जामताड़ा में तेज आंधी और गरज के साथ हुई झमाझम बारिश ने जहां मौसम सुहाना कर दिया है। वही गली-मोहल्ला के सड़कों पर जल जमाव की स्थिति भी बन गई है। वहीं कई स्थानों पर नालियां चॉक होने से बारिश का पानी बह नहीं पाया और आसपास जमा हो गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर तेज आंधी के कारण कई जगह पर बिजली तार टूटकर गिर गई थी,तो कही इंसूलेटर पंचर हो गया था। जिस कारण तेज आंधी के साथ ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। शाम में हुई बारिश ने पूरे इलाके को ठंडक पहुंचाई और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत मिली। लंबे समय से तपती धूप और उमस से परेशान लोगों के लिए यह बारिश राहत से कम नहीं थी। सुबह से हीं आसमान में बादल ...