श्रावस्ती, मई 6 -- श्रावस्ती, संवाददाता। उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई। कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी हुई। बीते चार दिनों से मौसम आंख मिचौली खेल रहा है। कभी आसमान में काले बादल तो कभी तेज धूप निकल रही थी। सोमवार को गिलौला क्षेत्र के कुछ हिस्सो में हल्की बारिश हुई थी। वहीं मंगलवार सुबह से ही मौसम बदला रहा। आसमान में घने बादल छाए रहे। आठ बजे के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब 30 मिनट की बारिश हुई। इससे तापमान में भी गिरवाट आई। न्यूनतम तापमान 23 व अधिकतम तापमान 29 डिग्री हो गया। हालाकि कि झमाझम बारिश केवल हरिहरपुररानी क्षेत्र के पांडेयपुरवा, हरिहरपुररानी, झुनझुनिया, रजगढ़वा, खरगौरा, पंडितपुरवा आदि गांवों के आस पास हुई...