कटिहार, मई 26 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिला मुख्यालय में रविवार की दोपहर के 2:30 बजे के आसपास अचानक आसमान में काले बादल उमड़ने लगे और देखते ही देखते झमाझम बारिश होने लगी। बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं कुछ इलाके में बारिश से विभिन्न पथों पर जल जमाव की स्थिति बन गई। कटिहार जिले में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है। रविवार को पूरे दिन आसमान में 80 प्रतिशत बादल छाए रहे, जिससे तेज़ धूप से राहत तो मिली, लेकिन उमस बनी रही। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटों के भीतर जिले के विभिन्न हिस्सों में देर रात तक लगभग 27 मिमी बारिश होने की संभावना है। 31 डिग्री रहा अधिकतम तापमान रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।...