हापुड़, जून 30 -- हापुड़ में मानसून की पहली बारिश ने सोमवार को दस्तक दे दी है। सोमवार की अल सुबह आसमान में काले बादल छा गए। गड़गड़ाहट के साथ काले बादल झमाझम बरसे। बारिश की वजह से हापुड़ की सड़क पानी से लबालब हो गई। नगर पालिका और एसडीएम कार्यालय से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। इससे लोगों का आवागमन बाधित रहा। उधर बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। पिछले कई से हापुड़ में कभी बूंदाबांदी तो कभी आसमान में बादल छा रहे थे। इसके बाद तेज धूप खिलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। हर किसी को अच्छी बारिश का इंतजार था। सोमवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट बदल ली, आसमान में घने काले बादल छा गए। सुबह करीब तीन बजे के बाद बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बदरा जमकर बरसने लगे। सुबह छह बजे त...