हापुड़, जुलाई 24 -- हापुड़। मंगलवार को तेज धूप के बाद बुधवार सुबह ही बादल छा गए। कुछ देर बाद ही रिमझिम बरसात शुरू हो गई। इससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से दोपहर तक बारिश का दौर जारी रहा। अधिकतम तापमान 34 से लुढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जुलाई में मौसम अपने कई रंग दिखा रहा है। कभी तेज धूप से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है तो कभी बारिश से मौसम सुहाना हो रहा। मंगलवार सुबह से ही मौसम साफ था, जिस कारण दिन में तेज धूप खिली। ऐसे में लोगों को तेज धूप के साथ उमस का सामना करना पड़ा। लेकिन बुधवार को मौसम अचानक बदल गया। आसमान में काले घने बादल छा गए। सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही है। दोपहर तक बारिश का यहीं सिलसिला जारी रहा। इससे मौसम सुहा...