बुलंदशहर, जुलाई 13 -- मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है। कभी धूप-छांव तो कभी बारिश से मौसम ठंडा हो रहा है। शनिवार को दोपहर के समय झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। इस दौरान गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन जलभराव से लोगों की आफत आ गई। झमाझम बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया। जिससे वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। शहर के कुछ स्थान और देहात में बारिश के चलते बिजली संकट गहरा गया। पिछले कई दिनों से बारिश का मौसम बना हुआ है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को सुबह से बादलों की आवाजाही देखने को मिली। तेज हवाओं के साथ बारिश का मौसम बना रहा। दिन बढ़ने के साथ ही बारिश का मौसम बन गया। दोपहर के समय आसमान में काले बादल घिरकर आए। ...