कटिहार, सितम्बर 16 -- किसानों को सतर्क रहने की सलाह कटिहार, वरीय संवाददाता। सोमवार को दोपहर 2 बजे के बाद जिले के विभिन्न हिस्सों और जिला मुख्यालय में हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। सितंबर के दूसरे पखवाड़े में मौसम ने करवट बदल ली है। अगले 24 घंटे में जिले में दिन का तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आसमान में करीब 90 फीसदी तक बादल छाए रहे, जिससे उमस और गर्माहट का असर महसूस हुआ। देर रात तक विभिन्न प्रखंडों में 20 से 23 मिमी तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को पुरवा हवा की गति 7 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रही, लेकिन अब उत्तरी-पूर्वी हवा का प्...