बांका, मई 7 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की देर रात हुई झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया। रातभर हुई बारिश से तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहारों ने वातावरण को शीतल और ताजगीभरा बना दिया। हालांकि बारिश के कारण तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से देर रात से ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी, जिससे लोगों को कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन बिजली विभाग की तत्परता से मंगलवार सुबह से विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई। बारिश का असर खेती-किसानी पर भी साफ देखा गया। जहां एक ओर आम के बागानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हुई, वहीं दूसरी ओर सब्जी उगाने वाले किसानों ने भी राहत की सांस ली। स्थानीय किसान राकेश यादव ने बताया, लंबे समय स...