शामली, जून 25 -- मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के बाद जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल सकी वही कुछ घंटे की बारिश ने नगर पालिका के नाले और नालियों के साफ सफाई के दावों की पोल खोलकर रख दी। जलनिकासी न होने से पूरा शहर जलमग्न हो गया और जगह जगह पानी भर गया। बाजारों, गली मौहल्लों व कालोनियों में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। बारिश फसलों एवं आम के बागों के लिए के अच्छा माना जा रहा है। मंगलवार सवेरे से ही आसमान में काले बादल छाये रहे, लेकिन हवाऐं न चलने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किए रखा। गत दिवस भी बूंदाबांदी हुई, लेकिन झमाझम बारिश न होने से लोग परेशान रहे। उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल था और घर से लेकर बाहर तक आराम नही मिल पा रहा था। पिछले करीब एक सप्ताह से आसपास के क्षेत्रों में तो बारिश हो रही थी, लेकिन शा...