हापुड़, जुलाई 24 -- गढ़मुक्तेश्वर। पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे गढ़, सिंभावली और ब्रजघाट क्षेत्र के लोगों को आखिरकार बुधवार को झमाझम बारिश से राहत मिली। दोपहर बाद हुई तेज बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई, वहीं खेतों को भी संजीवनी मिली। बरसात का सीधा लाभ खेतों में खड़ी गन्ने और धान की फसल को मिला है। किसानों का कहना है कि समय पर हुई इस बारिश से फसलों को मजबूती मिलेगी और पानी की आवश्यकता भी पूरी होगी। खासकर जिन खेतों में अभी नलकूपों से सिंचाई नहीं हो पाई थी, वहां यह बारिश वरदान बनकर आई है। वहीं, हरिद्वार और ब्रजघाट से कांवड़ लेकर लौट रहे शिवभक्तों को भी बारिश ने बड़ी राहत दी। तपती सड़कऔर उमस के बीच यात्रा कर रहे शिवभक्तों ने बारिश को भगवान शिव की कृपा मानते हुए डुबकी लगाई और हर-हर महादेव के जयघोष लगाए। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में भी ब...