बरेली, जुलाई 18 -- सावन में मानसून मेहरबान हुआ और झमाझम बारिश से दिन और रात का पारा नीचे आ गया है। गुरुवार को दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे। धूप-छांव के बीच लोग उमस से बेहाल रहे। लेकिन दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया और झमाझम बारिश हुई। करीब पौना घंटा शहर के अलग-अलग इलाकों में जोरदार बारिश हुई और लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली। गुरुवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दिन में कई बार धूप निकली लेकिन बारिश के आसार बने रहे। दोपहर तक धूप की वजह से उमस भी काफी अधिक रही। दोपहर बाद करीब 3:15 बजे मौसम ने करवट ली और मूसलाधार बारिश शुरू हुई। सिविल लाइंस, रामपुर गार्डेन, सुभाषनगर, चौपुला, किला, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, प्रेमनगर, एकतानगर, डेलापीर, पुराना शहर, इज्जतनगर, पीलीभीत बाईपास समेत अन्य इलाकों में झमाझम बारिश हुई। थोड़ा देर के लिए बारिश रुकी तो ...