कन्नौज, जून 15 -- कन्नौज l जनपद में शनिवार रात झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से बेहाल आम लोगों और मुरझाई फसलों को बड़ी राहत दी है। लंबे समय से पड़ रही प्रचंड गर्मी से जहां खेतों में फसलें सूखने लगी थीं, वहीं नलकूप और नहरें भी बिजली की किल्लत के कारण बेअसर साबित हो रही थीं। ऐसे में हुई तेज बारिश किसानों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं रही। हलांकि बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव की समस्या भी बनी। वहीं बारिश में कई किसानों की मक्का की फसल भी भीग गई। शनिवार देर रात शहर के साथ-साथ छिबरामऊ, गुरसहायगंज, तालग्राम और अन्य क्षेत्रों में भी तेज बारिश हुई। बारिश से जहां एक ओर मौसम सुहावना हो गया, वहीं दूसरी ओर जलजमाव की समस्या भी सामने आई। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात में दिक्कतें आने लगीं। निचले इलाकों में लोगों के घरों में भी पा...