हापुड़, अगस्त 18 -- हापुड़ में रविवार की सुबह से ही लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। दोपहर तक कभी बादल, कभी बूंदाबांदी तो कभी धूप खिलने से लोगों को चिपचिपी गर्मी से परेशान होना पड़ रहा था। लेकिन शाम को झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन कच्ची सड़कों पर कीचड़ और जलभराव होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। अगस्त की शुरूआत से ही मौसम का मौसम काफी नरम है। कभी बादल तो कभी बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी। लेकिन दो दिन से मौसम साफ था। हालांकि एक दो बार बादल जरूर छाए, लेकिन राहत की बूंदे नहीं गिरी। जिससे तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही थी। रविवार को भी सुबह आसमान में बादल छाए, इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। लेकिन आधा घंटे बाद ही मौसम साफ होने लगा और धूप खिल गई। बारि...