हापुड़, अक्टूबर 6 -- हापुड़ का मौसम रविवार की रात अचानक बदल गया। आसमान में काले बादल छाए रहे और दोपहर को बादल झमाझम बरसने लगे। इससे अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया और लोगों को हल्की गुलाबी ठंड का अहसास हुआ। ऐसे में घरों में लगे एसी-कुलर बंद हो गए। उधर बारिश की वजह से कुछ सड़कों पर जलभराव हो गया, इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ दिनों से दिन में तेज धूप खिल रही थी, जिससे दोपहर के समय लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था। लेकिन रविवार की रात से आसमान में बादल छाने लगे। रात करीब ढाई बजे झमाझम बारिश होने लगी, लेकिन सोमवार की सुबह तक बारिश का दौर थम गया। इसके बाद आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रही। दोपहर के समय फिर से रिमझिम बारिश होने लगी। कुछ देर बाद बारिश तेज हो गई। इससे शहर की कुछ सड़कों पर जलभराव हो गया...