संभल, सितम्बर 17 -- संभल। जिले में हुई झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार हो रही तेज बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जलभराव की स्थिति बन गई। मुख्य मार्गों और गली-मोहल्लों में पानी भरने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कई जगहों पर पानी दुकानों और घरों तक घुस गया। गांवों में हालात और भी खराब रहे। खेतों में खड़ी धान की फसल तेज बारिश और पानी भराव से गिर गई, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। किसानों का कहना है कि यदि इसी तरह मौसम खराब रहा तो फसल पूरी तरह से चौपट हो जाएगी। नगर और देहात दोनों क्षेत्रों में बारिश से बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...