भभुआ, जुलाई 17 -- जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं किए जाने से हुई समस्या अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का इस ओर आकृष्ट नहीं हो रहा ध्यान (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को हुई झमाझम बारिश से प्रखंड सह अंचल परिसर में पानी जमा हो गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में जलनिकासी का प्रबंध नहीं रहने यानी नाली का निर्माण नहीं किए जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। इसका कारण पानी निकासी का ब्यवस्था नहीं होना बताया जा रहा है। उक्त परिसर में पानी जमा होना दिप तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। यानी इस प्रखंड कार्यालय से क्षेत्र के गांव में विकास के लिए योजना बनाई जाती है। इस समस्या को दूर करने के प्रति किसी पदाधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ट हो रहा है। परिसर में जलजमाव होने से सबसे अधिक परेशानी चकबंदी कार्यालय क...