बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- पहासू। रविवार रात्रि से पहासू क्षेत्र में हो रही बरसात से पहासू के कई मोहल्लों में पानी भर गया। जल भराव के कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया। मोहल्ला काज़ीखेल में दीन मोहम्मद तथा माशाअल्लाह के घरों के सामने सड़क पर जल भराव के कारण मोहल्ले में लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जल भराव के कारण लोग घरों में ही कैद होकर रहने को मजबूर हो गए। उधर, भारी बारिश के कारण काली नदी के पास के पास के जल ग्रहण क्षेत्रों में पानी की निकासी न होने से खेतों में पानी भर गया। आने वाले समय में काली नदी के जल स्तर बढ़ने से नदी के किनारे खेतों में जल भराव का खतरा बढ़ गया है। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह ने जल भराव क्षेत्रों का दौरा कर पानी की निकासी के लिए सफाई कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...