हापुड़, अगस्त 4 -- गढ़ नगर और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश ने नगर पालिका के विकास कार्यों की पोल खोल दी है। सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद नगर की कई सड़कों की हालत बदतर हो गई है। शाहपुर रोड, मीरा रेती से अल्लाबख्शपुर जाने वाला रास्ता और नक्का कुआं मंदिर के पास की सड़क कई स्थानों पर धंस गई है। वहीं, कई स्थानों पर नाले ओवरफ्लो होकर बह गए, जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद धंसी सड़कों ने नगरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। शाहपुर रोड पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिनमें पानी भरने के कारण राहगीरों को खतरा और अधिक बढ़ गया है। मीरा रेती मार्ग पर सड़क के किनारे की मिट्टी बह जाने से कई स्थानों पर सड़क का हिस्सा टूट गया है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने और दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। नक्क...