नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश के साथ ही मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी सोमवार और मंगलवार को तेज हवा और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-NCR के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता का स्तर 93 से 59 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग ने बताया कि तेज हवा और बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी। अनुमान है कि अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री और न्यूनतम 22-24 डिग्री से...