जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- जमशेदपुर । बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न होने का असर शुक्रवार सुबह से ही कोल्हान क्षेत्र में देखने को मिला। सुबह करीब 10 बजे से विभिन्न क्षेत्रों में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। ऑफिस पहुंचने के समय ही तेज बारिश से अफरातफरी की स्थिति हो गई और लोग किसी तरह भाग-भाग कर ऑफिस पहुंचे। सुबह कामकाज की शुरुआत के समय ही बारिश होने से अस्त-व्यस्त जैसा माहौल हो गया। हालांकि मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार 27 को भी कई इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...