मोतिहारी, अगस्त 4 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में शहर से लेकर गांव तक चहुंओर दो दिनों से पहली बार मानसून की मध्यम से भारी बारिश हुई । बारिश से शहर के कई गली मोहल्ले जलमग्न हो गये हैं। सदर अस्पताल, बस स्टैंड सहित मुख्य पथों पर भी जलजमाव हो गया है। मोहल्ले के पथों पर भी पानी बह रहा है। कृषि विभाग के अनुसार रविवार को जिले में 20.21 मिलीमीटर वर्षापात रिकॉर्ड किया गया है। विगत 20 घंटे से अधिक समय से रुक रुक कर बारिश हो रही है। बारिश धान फसल के लिए वरदान साबित हुई है। मधुबन में सर्वाधिक 62.4 मिलीमीटर बारिश : मधुबन ब्लॉक में सर्वाधिक 62.4 मिलीमीटर बारिश हुई। आदापुर में 52.2 मिलीमीटर, ढाका में 42 मिलीमीटर, सुगौली में 40.8 एमएम, अरेराज में 35.4 एमएम, छौड़ादानो में 34.2 एमएम, कल्याणपुर में 28.4 एमएम, पहाड़पुर में 22.6 एमएम, संग्रामपुर ...