संभल, अगस्त 6 -- जिलेभर में बीते दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। एक ओर जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर जलभराव, कीचड़ और बिजली आपूर्ति में बाधा जैसी समस्याओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालाकि बारिश से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। मंगलवार की सुबह से ही रिमझिम फुहारें गिरती रहीं। बारिश के चलते शहर के बाजारों में भी आम दिनों जैसी चहल-पहल नहीं देखी गई। अधिकांश दुकानदारों ने देरी से अपने प्रतिष्ठान खोले। ग्राहक भी कम संख्या में घरों से बाहर निकले। दिनभर की बरसात ने पूरे शहर को ठंडक जरूर दी, लेकिन आम जनजीवन की रफ्तार को धीमा कर दिया। ग्रामीण इलाकों की स्थिति और भी दयनीय हो गई है। कच्चे रास्तों ...