बिजनौर, जुलाई 12 -- बिजनौर। शनिवार शाम जिले में अचानक मौसम ने करवट ली और शाम को अचानक आसमान काले बादलों से ढक गया। तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे कुछ देर के लिए दिन में अंधेरा छा गया। स्थिति ऐसी हो गई कि वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ा। बारिश ने जहां एक ओर मौसम को सुहावना बना दिया, वहीं दूसरी ओर शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। जगह-जगह जलभराव से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि करीब 90 एमएम से अधिक बारिश हुई है। शनिवार की शाम अचानक काले बादल छा गए। तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। जो करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक होती रही। दिन में ही अंधेरा छाने से चालकों को वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ा। बच्चों ने इस मौसम का जमकर आनंद लिया। कई जगहों पर बच्चों को बारिश में भ...