संभल, सितम्बर 2 -- संभल। जनपद में रविवार की देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जगह-जगह पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा था। रविवार की रात को अचानक आसमान में काले बादल चने लगे और देर रात झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश का सिलसिला सोमवार की शाम तक जारी रहा। बारिश अधिक होने की वजह से शहर के जिला अस्पताल, यशोदा चौराहा, हल्लू सराय, मोहल्ला नाला, रोडवेज बस स्टैंड, आर्य समाज रोड के अलावा कई स्थानों पर जल भराव हो गया। जल भराव की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा कई स्थानों पर बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया ऐसे में उन्हें काफी कठिनाइयों उठान...