बांका, अक्टूबर 30 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में बुधवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने पूरे इलाके के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रुक रुक कर हो रही बारिश से जहां सड़कें जलमग्न हो गई, शहर के कच्ची सड़कें कीचड़मय हो जाने से गुरुवार को लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के साथ तेज हवा और बीच-बीच में गिरती बिजली ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया। जिस वजह से शहर के बिजली आपूर्ति खासा असर देखने को मिला। बुधवार देर रात के साथ साथ गुरुवार को भी शहर के कई क्षेत्रों में घंटों तक अंधकार छाया रहा। जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त रहा। जिलेभर में चक्रवाती तूफ़ान मोंथा का असर गुरुवार को भी दिनभर देखने को मिला। जहां बादलों की मोटी चादर ओढ़ सूरज दिनभर गायब रहे। हालांकि जिलेवासियों के दिन की शुरुआत वर्षा से हुई। सुबह के करीब 10 बजे...