गंगापार, अगस्त 24 -- इधर तीन दिन से लगातार हो रही रुक रुक कर बारिश ने रविवार की दोपहर के बाद जोर पकड़ ली। रविवार की दोपहर हुई बारिश से हाईवे किनारे स्थित घूरपुर थाने के अंदर पानी भर गया। थाना परिसर में पानी भर जाने के कारण फरियादियों सहित थाने के पुलिस कर्मियों को भी आने जाने में बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई। हाईवे का निर्माण होने के बाद वर्षों पूर्व बना थाना परिसर हाईवे से नीचे हो गया जिससे जल निकासी बंद हो गई। भारी बारिश के बाद कई कई दिनों तक परिसर में पानी भरा रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...