चमोली, जून 3 -- झमाझम बारिश से गैरसैंण में मौसम हुआ सुहावना गैरसैंण, संवाददाता गैरसैंण में मंगलवार दोपहर के बाद कई जगहों पर गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद इलाके में मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के कारण जहां आम लोगों को गर्मी से निजात मिली है। विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात की वजह से फसलों को भी फायदा होाग। प्रखंड़ के देवलकोट, आदिबदरी, गैरसैंण, रोहिड़ा, मेहलचौंरी तथा कुशरानी सभी छह न्याय पंचायतों के अनेक स्थानों पर बारिश हुई है। बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...