अल्मोड़ा, जून 4 -- नगर सहित आसपास के हिस्सों में इन दिनों मौसम बदला हुआ है। जून में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। इससे लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़ रहे हैं। बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। इससे सुबह से ही लोगों का कामकाज प्रभावित रहा। दोपहर तक धूप और छांव का सिलसिला जारी रहा। करीब एक बजे आसमान में काले घने बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। एकाएक हुई बारिश से घरों से निकले लोग परेशान रहे। लोगों को बारिश से बचने के लिए दुकानों की शरण लेनी पड़ी। वहीं, ठीक छुट्टी के समय हुई बारिश से स्कूली बच्चे और अभिभावक भी परेशान रहे। बारिश का सिलसिला शाम पांच बजे तक चलता रहा। इससे बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि पांच बजे बाद धूप खिलने से एक ब...