हरिद्वार, मई 2 -- लालढांग, संवाददाता। शुक्रवार सुबह अचानक हुई बारिश में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। बारिश ने किसानों के चेहरे पर रौनक लौटा दी। लालढांग क्षेत्र के किसान सिंचाई के लिए आसमान की तरफ देख रहे थे कि बादल जमकर बरसे। खेत खलियानों जलमग्न हो गए और गन्ने समेत अन्य फसलों को भरपुर सिंचाई मिल गई। करीब 45 मिनट तक क्षेत्र मे जमकर बारिश हुई। जहां किसानों को सिंचाई लाभ मिला वही लोगो को गर्मी से भी बड़ी राहत मिली है। जानकारों का कहना है कि बारिश से गर्मी के कारण फैल रहे वायरल बुखार और अन्य बीमारियों पर भी लगाम लगेगी। किसान तजेंद्र सिंह, सरबन सिंह चंचल सिंह, अबतार सिंह, बाबूराम , सोपाल आदि का कहना है कि क्षेत्र के करीब 1000 हेक्टेयर गन्ने की फसल को भरपूर सिंचाई मिल गई। किसान उर्वरक छिड़काव और गुड़ाई निराई कर सकेंगे। भारी मात्रा में बिजली और...