शामली, मई 3 -- बेमौसम बारिश जहां गर्मी से राहत लेकर आयी वहीं किसानों के लिए आफत लेकर आई है। सुबह तड़के साढ़े चार बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई हालांकि कुछ समय बाद हल्की हो गई लेकिन बारिश का सिलिसला दोपहर 12 बजे तक जारी रहा। इससे शहर में कई स्थानों पर जलभराव एवं कीचड़ से लोग परेशान रहे दूसरे बारिश से सबसे भारी नुकसान किसानों को हुआ है। कारण अभी गेहूं कटान एवं थ्रेसिंग का काम चल रहा है। खेतों में पड़ा भूसा में भी भीग गया। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल भी गिर गई है। दूसरे तेज हवा से आम, आडू, फुलम आदि के बागों को भी नुकसान हुआ है। पिछले करीब एक सप्ताह से भीषण गर्मी ने लोगों को झुलसा रखा था। तापमान लगातार बढने से हीटवेब शुरू हो गई थी और सडकों पर लोगों का निकलना दूभर हो रहा था। शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और तडके करीब साढ़े चार बजे ...