मुजफ्फर नगर, जून 22 -- जनपद में सुबह के समय तेज बारिश से जहां गर्मी से राहत दिलाई, वहीं बारिश होने से नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोलते हुए शहर मे अनेक स्थानों पर पानी भर गया। बारिश रूकने के बाद दोपहर के समय निकली तेज धूप ने गर्मी और उमस से लोगों की फिर दिक्कतें बढ़ा दी। रविवार को मौसम कई रंग लेकर आया। सुबह सवेरे से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे और करीब साढ़े आठ बजे बारिश शुरू हो गयी और यह बारिश कुछ ही पल में झमाझम होने लगी। झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली। दिन का तापमान अधिकतम 32.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा बारिश 13.6 मि.मी. दर्ज की गई। अनेक स्थानों पर भरा पानी वहीं शहर में अनेक स्थानों पर पानी भर गया और यह बारिश शहर की बदहाल जल निकासी व्यवस्था की पोल खोलती नजर आई। शहर के म...