औरंगाबाद, सितम्बर 24 -- दाउदनगर में कई दिनों से लगातार पड़ रही तेज धूप और उमस भरी गर्मी से त्रस्त लोगों को मंगलवार की दोपहर बाद राहत मिली, जब अचानक मौसम का मिजाज बदला और काले बादलों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। तेज बौछारों के साथ हुई वर्षा से तापमान में गिरावट आई और वातावरण शीतल हो गया। सुबह से ही लोग उमस और गर्मी के कारण बेहाल थे। दोपहर बाद जब बारिश शुरू हुई तो मानो मौसम ने सबको नई ऊर्जा दे दी। ठंडी फुहारों के बीच बच्चों ने घरों की छत और आंगनों में झूमकर आनंद लिया, वहीं राहगीरों के चेहरे भी खिल उठे।इस बारिश से सबसे अधिक लाभ किसानों को मिला। खरीफ की धान और अन्य फसलें लगातार सूखे की स्थिति से जूझ रही थीं। खेतों में पानी जम जाने से किसानों के चेहरे पर संतोष की मुस्कान लौट आई। वहीं, बारिश के कारण सड़कों पर जगह जगह जलजमाव की स्थि...