मुंगेर, अगस्त 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिले के विभिन्न भागों में गुरुवार की रात से ही रह- रहकर हो रही वर्षा हो रही थी। लेकिन शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे खेतों में रौनक आ गई। किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं । बारिश के अभाव में बंद पड़े कृषि कार्य कार्य जोर -शोर से शुरू हो गया है । किसान अपने खेतों की जुताई एवं रोपनी कार्य में लग गए हैं। जिला कृषि विभाग के अनुसार अबतक लगभग 65 प्रतिशत क्षेत्र में धान की बुआई हो चुकी है, इसके शीघ्र 100 प्रतिशत पहुंचने की संभावना है। शनिवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर में मूसलाधार बारिश से तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट आई। बारिश के बाद लोग उमस से परेशान रहे। दोपहर के बाद भी रूक-रूककर बारिश होती रही। स...