कटिहार, जुलाई 21 -- कटिहार, वरीय संवाददाता रविवार की अहले सुबह हुई झमाझम बारिश ने जिले के किसानों के लिए राहत की बारिश साबित की। पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को अब जाकर थोड़ी राहत मिली है। खेतों में पानी की कमी से सूखने की कगार पर पहुंची धान की फसल को इस बारिश से संजीवनी मिल गई है। कटिहार जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही, जिससे मौसम सुहावना बना रहा। हालांकि, शहर की सड़कों और ग्रामीण गलियों में जलजमाव से आमजन को जरूर दिक्कतें झेलनी पड़ीं। कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि रविवार देर रात तक 16 मिमी तक वर्षा रिकॉर्ड की जा सकती है। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव संभावित है। पुरवा हवा के बदले चलेगी उत्तरी हवा अब पुरवा हवा की जगह उत्तरी हव...