जमुई, जुलाई 17 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता सोमवार की मध्य रात्रि से शुरू हुए तेज हवा और झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी। झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिससे नदी नाले में पानी का बहाव शुरू हो गया। खेतों में वर्षा का जमा पानी दिखने लगा। जिसके चलते सुस्त पड़े किसान धान रोपनी के लिए कृषि कार्य तेज कर दिया है। किसान अपने खेतों के जुताई कोड़ाई में लग गए।चुंकि लक्ष्मीपुर प्रखंड में अधिकांश किसान के धान के बिचड़े तैयार हो चुके है। या फिर जो बचे हैं। वैसे किसान के बिचड़े तैयार होने की स्थिति में हैं। इसलिए किसान कोई देर किए बिना धान रोपनी का कार्य पूरा करने में लगे हैं। चुंकि लक्ष्मीपुर प्रखंड के अधिकांश पंचायत में सिंचाई की स्थाई व्यवस्था नहीं है। किसान मानसून आधारित वर्षा पर निर्भर रहते हैं। जिसे किसान गंवाना नहीं चाहते हैं। लगातार बारि...