बगहा, मई 5 -- बेतिया/बगहा, बेप्र/नप्र। जिले में शनिवार रात व रविवार की सुबह में बारिश व दोपहर में बूंदाबांदी हुई। जिले में औसतन 9.1 एमए बारिश हुई है। हालांकि बगहा में झमाझम बारिश हुई। यहां 44.4 एमएम बारिश दर्ज किया गया है। तेज हवा के साथ हुई बारिश को कृषि वैज्ञानिकों ने खरीफ सीजन के लिए लाभदायक बताया है। इससे खरीफ फसलों का उत्पादन बढ़ने की संभावना है। बता दें कि जिले में 13 हजार हेक्टेयर में धान का बिचड़ा गिराने का लक्ष्य है। बारिश होने से बिचड़ा गिराने के प्रति किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि बीते पांच सालों में मार्च और अप्रैल माह में इस वर्ष औसत से अधिक बारिश हुई है। जिले में लगभग 1.48 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होने का लक्ष्य विभाग ने निर्धारित किया है। बारिश से सब्जी, गन्ने और मक्क...